एंड्राइड स्मार्टफोन पर हिंदी में कैसे लिखें [हिंदी टाइपिंग]- Hindi Typing with Hindi keyboard in Android Smartphones

पिछली पोस्ट में हमने कंप्यूटर और लैपटॉप पर हिंदी में कैसे लिखें इस विषय में जानकारी प्राप्त की थी।

आज हम इसी से संबंधित अन्य प्रकरण एंड्राइड स्मार्टफोन पर हिंदी में काम करने अर्थात हिंदी टाइपिंग के विषय में जानेंगे।


    मित्रों, आज की दुनिया पूरी तरह से तकनीक के प्रयोग पर आश्रित है और उन तकनीकी साधनों में सबसे सरल, सुलभ और बहुतायत से प्रयोग किया जाने वाला साधन है-स्मार्टफोन। इसमें भी एंड्राइड प्लेटफार्म का प्रयोग सर्वाधिक है। भारत में तो इसके प्रयोक्ता बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं।

बहुधा हिंदी भाषी होने के कारण हम इस साधन का प्रयोग हिंदी में करना चाहते हैं किंतु पर्याप्त जानकारी के अभाव में हम ऐसा कर पाने में असमर्थ होते हैं। यद्यपि भाषा परिवर्तन का विकल्प मोबाइल फ़ोन में बहुत पहले से था तथापि विभिन्न एप्लिकेशन में हिंदी में लिखना (hindi typing) संभव नहीं था क्योंकि तब हिंदी कीबोर्ड (hindi keyboard) उपलब्ध नहीं थे जिनसे कि कोई सामान्य जानकार भी हिंदी टाइप कर पाता।

अब तकनीक के सार्वभौमिक विस्तार के साथ इस समस्या के तमाम समाधान मौजूद हैं। इनमें से एक सरल उपाय आप लोगों के लिए प्रस्तुत है जिसकी सहायता से आप गूगल सर्चफेसबुक पोस्ट, जीमेल, व्हाट्सएप्प आदि कार्य हिंदी में सहजता से कर सकते हैं और आसानी से हिंदी में टाइपिंग (typing) कर सकते हैं।


हम आपको एक सरल युक्ति बता रहे हैं जिसके माध्यम से आप हिंदी में आसानी से लिख पाएंगे।

एंड्राइड पर हिंदी में लिखने का सरल तरीका
(Hindi Keyboard)

      इसके लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएँ-
  • अपने एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन को इन्टरनेट से जोड़ें.
  • प्ले स्टोर (Play Store) को खोलें.
  • सर्च बॉक्स में अग्रलिखित कीवर्ड लिख्रें- 'google hindi input'. (अब यह 'Indic keyboard' है)
  • अब एक ऐप्स सूची प्रदर्शित होगी जिसमे सबसे ऊपर 'Google Indic keyboard' होगा.
  • इसे खोलकर 'Install' बटन पर क्लिक करें. 


थोड़ी देर में यह आपके फ़ोन में स्थापित (Install) हो जाएगा.
  • अब आप अपने फोन की सेटिंग्स (Settings) को खोलें.
  • कीबोर्ड एंड इनपुट (Keyboard & Input) के अंतर्गत लैंग्वेज एंड इनपुट (Language & Input) को चयनित करें.
  • गूगल हिंदी इनपुट (Google Hindi Input) का चयन कर डिफाल्ट (Default) पर क्लिक करें.
  • चूज़ इनपुट मेथड (Choose Input method) में हिंदी (Hindi) पर क्लिक करें.
👉 अब ये सारी सेटिंग ऐप इंस्टॉल करते समय ही हो जाती हैं। बस आपको विकल्प चुनकर Next बटन दबाते हुए installation पूरा करना होता है।


   अब आप तैयार हो जाइए इन्टरनेट की दुनिया की सैर हिंदी में करने के लिए। बस आप अंग्रेजी के अक्षरों का प्रयोग करके टाईप करें और सब अपने आप हिंदी में बदलता जाएगा. 

माना कि आपको 'हिंदी' लिखना है तो आप टाइप करें 'hindi'. आपके सामने कई विकल्प आ जाएँगे. आप स्पेसबार दबाकर आगे बढ़ें या इच्छित विकल्प को चुनें और फिर आगे टाइप करें. आप स्पेसबार की बायीं तरफ के ग्लोब बटन को दबाकर हिंदी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिंदी में बदल सकते हैं. थोड़े से अभ्यास से आप इसमें सिद्धहस्त हो जाएँगे।



ऊपर बताए गए तरीके से हिंदी कीबोर्ड (Hindi Keyboard) के द्वारा आप बड़े आराम से अपने स्मार्टफोन में हिंदी में लिख पाएँगे अर्थात हिंदी लिखना (Hindi Typing) आपके लिए बहुत आसान हो जायेगा।


किसी भी सहायता के लिए आप नीचे कमेंट करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चार वेद, छ: शास्त्र, अठारह पुराण | 4 Ved 6 Shastra 18 Puranas

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' की ओजपूर्ण कविता- कलम आज उनकी जय बोल

हिंदी भाषा में रोजगार के अवसर [करियर] Career in Hindi language